शामली: कांधला पटाका फैक्टी विस्फोट में पांच की मौत
कांधला। फुरकान जंग
थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग स्थित पटाका फैक्ट्री में विस्फोट के दौरान पांच तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पटाका फैक्ट्री में हुए विस्फोट से आस पास क्षेत्र भी पूरी तरह से दहल गया। पटाका फैक्ट्री में विस्फोट व कई लोगों के मरने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन मौके पर दौड़ पडा।
नगर के दिल्ली सहारनपुर हाईव मार्ग स्थित विनोद सैनी की बिल्डिंग में किराए पर मौहल्ला रायजादगान निवासी 55 वर्षीय इंतजार पुत्र ग्यासुददीन की पटाका बनाने की फैक्ट्री है। जो फरमान फायर वक्र्स के नाम से संचालित थी। शुक्रवार की शाम 4 बजे के लगभग फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के साथ पूरी फैक्ट्री के परखच्चे उड गए। दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट से नगर व क्षेत्र के लोग भी पूरी तरह से दहल गए। फैक्ट्री के इर्द-गिर्द विस्फोट के साथ आग व धुंए की लपटें जोर-जोर से उठने लगी। आसमान में धुंए को देखकर नगर क्षेत्र के हजारों लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े पुलिस को मामले की सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के इर्द-गिर्द खड़े लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से मौके से हटाया और दमकल विभाग को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ आसपास पटाखा फैक्ट्री के क्षेत्र में फैली आग को काबू कर मौके से मलबे को हटाया और फैक्टरी के मलबे के नीचे दबे 5 लोगो के शवों को बाहर निकाल लिया जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सूचना पाकर एसपी शामली विनीत जायसवाल, एडीएम शामली, एसडीएम कैराना, एएसपी शामली, तहसीलदार रणवीर सिंह सहित भारी पुलिस बल पर प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना पर एमएलसी चैधरी वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारी से वार्ता कर घायलों को तत्काल उपचार कराए जाने की मांग की। पुलिस ने मौके से पटाखा विस्फोट के दौरान मृत 50 वर्षीय इंतजार पुत्र गयासुद्दीन, 40 वर्षीय सुरेशों उर्फ सरस्वती पत्नी वीरेंद्र, 40 वर्षीय नरेशो पत्नी रामफल, 40 वर्षीय निर्मला पत्नी श्यामलाल निवासी मौहल्ला रायजादगान, 20 वर्षीय शैंकी पुत्र राजेंद्र निवासी इस्लामपुर घसोली के शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजनों की मौके पर पहुंच गए। एसपी विनीत जयसवाल ने सभी मृतकों के परिजनों से वार्ता कर हर संभव कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
पहले भी हो चुका है पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो चुकी है सात मौत
कस्बे में इससे पहले भी कस्बे के मोहल्ला रायजदगान में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो चुका है जिसमें 7 लोगों की जान जा चुकी हैं मगर इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं देता जिसके चलते कांधला में कई जगहों पर पटाखा फैक्ट्री संचालित है।
विस्फोट के 200 कदम की दूरी पर है गैस एजेंसी
शुक्रवार को कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की जगह से मात्र 200 मीटर की दूरी पर एचपी गैस एजेंसी है जिस पर सैकड़ों की तादाद में हर समय गैस सिलेंडर मौजूद रहते हैं जोकि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से आसपास के खेतों में आग लगी है वहीं गेस एजेंसी सुरक्षित है जिसके चलते और भी बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।
मरने वाले परिजनों ने किया मौके पर हंगामा
कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से 3 महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद सूचना पर पहुंचे महिलाओं के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है मृतक के परिजनों का कहना है कि कस्बे में और भी कई जगह ऐसे मौत का सामान तैयार किया जा रहा है जिस पर प्रशासन की नजर नहीं है।
विस्फोट कें दबे मलबे में ओर शवो के दबे होने की की रही चर्चा
दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से जहां प्रशासन ने 5 लोगों के मरने की पुष्टि की है तो वहीं आसपास ग्रामीण व नगर वासियों में चर्चा रही कि मलबे में और भी शव दबे हैं चर्चा रही कि रोजाना पटाखा फैक्ट्री में दर्जनों से भी ऊपर लोग कार्य करते थे वहीं एसपी शामली एसपी शामली विनीत जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर 5 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में धमाके से मरने वालों के उड़े शरीर के परखच्चे
शुक्रवार को कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद फैक्ट्री में कार्य कर रहे पांच लोगों की मौत हो गई फैक्ट्री में विस्फोट इतना था कि मरने वालों के शरीर के परखच्चे उड़ गए राहत कार्य में जुटे रेड क्रॉस के सदस्य व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मरने वालों के शरीर के प्रकार के आसपास से इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए ।