शामली: किसान कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद चिन्हित शिविर की बैठक की रणनीति बनाई
शामली। शामली इकाई की भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में इलाहबाद में आयोजित 16/17/18/जनवरी को होने वाली चिन्हित शिविर में अधिक से अधिक पहुंचने का आहावाद ने किया गया, तथा इलाहबाद चिन्हित शिविर में जाने की योजना बनाई गई। इसके साथ साथ अभियान की समीक्षा की गई और सदस्यता अभियान में तेजी लाने की योजना बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कुलदीप पवांर प्रदेश प्रवक्ता तथा संचालन ज़िला सचिव दीपक शर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कपिल खटियान, नगर अध्यक्ष शामली योगेन्द्र पंवार, जिला उपाध्क्ष संजीव राठी व जिला सचिव दीपक शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी तालिब चौधरी, नगर उपाध्यक्ष फरमान राव, आमिर राव नगर अध्यक्ष, थानाभवन ब्लॉक अध्यक्ष ओम पाल सैनी, लासन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ऊन, मुनव्वर हसन युवा ब्लॉक अध्यक्ष कैराना, मुनव्वर चौधरी, नदीम अहमद तहसील अध्यक्ष, अनीस मंसूरी, अमर दीप लाठियां, नीटू भाई, बिट्टू भाई आदि भारी संख्या में कार्य कर्ता मौजूद रहे।