शामली: विद्युत विभाग के लाखों के उपकरण जले
रिपोर्ट- सद्दाम खान
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कई किसानों के खेतों में लगे लाखो के विद्युत उपकरण जल कर राख होजये। किसानों का लाखों का बोरिंग स्ट्रक्टर ट्यूबेंल व पशुओ का चारा भी जलकर राख होगया।किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी नुकसान के निशान बयान कर रही है। आप को बतादे की जनपद शामली के गांव बल्लामजरा निवासी किसान हनीफ़ पुत्र आबिद के खेत में जर जर हाइ टेंशन लाइन का तार टूट कर एलटी लाइन पर गिर जाने से किसान हनीफ के खेत पर लगा विद्युत, ट्रान्सफारमर ट्यूबेंल ओपरेटर स्टार्टर सहित कई विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए।इस के अलावा किसान आकिल,अब्दुल्ला की ट्यूबेंल में लगे विद्युत भी क्षतिग्रस्त हो गए ।
जबकि किसान सदाकत अलि के पशुओं का चारा भूसा भी जल कर राख हो गया। जिसकी वजह से सभी किसान अपनी बेबसी के आंसू बहा रहे हैं किसान हनीफ ने बताया कि जर जर लाइन के कारण क्षेत्र में इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके है। हमारे द्वारा कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लाइन के तार बदलने की गुहार लगाई जा चुकी है। परन्तु विद्युत विभाग ने आज तक भी इस लाइन के तार नहीं बदले लाइन बहुत पुरानी व जर-जर हो गई जिसका खामियाजा करीब किसानो को भुगतना पड़ा रहा है किसान हनीफ ने बताया की आज सुबह करीब 10बजे सुबह जब यह हादसा हुआ उस समय यहां कोई भी किसान मोजुद नही था नहीं तो कई किसानों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता था।