स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, क्लीनिक सील - फर्जी तरीके से क्लीनिक संचालन की हुई थी शिकायत - एसीएमओ ने क्लीनिक सील कराकर कब्जे में लिए कागजात


कैराना- स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, क्लीनिक सील


- फर्जी तरीके से क्लीनिक संचालन की हुई थी शिकायत


- एसीएमओ ने क्लीनिक सील कराकर कब्जे में लिए कागजात



कैराना। स्वास्थ्य विभाग ने शिकायत मिलने पर फर्जी तरीके से संचालित क्लीनिक पर छापेमारी की। क्लीनिक से एसीएमओ ने तमाम कागजात को अपने कब्जे में लेते हुए उस पर सील लगा दी गई है। इस कार्रवाई से फर्जी क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।



   गुरूवार को एसीएमओ डा. अशोक हांडा अपनी टीम के साथ में नगर के शामली बस स्टैंड के अंदर संचालित सागर क्लीनिक पर छापेमारी की। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व गांव झाड़खेड़ी निवासी लतीफ ने उक्त क्लीनिक को दूसरे के रजिस्ट्रेशन पर झोलाछाप द्वारा चलाने तथा उसे गलत इंजेक्शन लगाकर पैर सूख जाने की शिकायत की थी। इसी पर संज्ञान लेते हुए छापेमारी करने पहुंचे एसीएमओ ने जांच-पड़ताल की। इस दौरान क्लीनिक पर बैठा झोलाछाप अपना किसी भी प्रकर का कोई रजिस्ट्रेशन अथवा कोई कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद क्लीनिक पर सील लगा दी गई है। एसीएमओ डा. अशोक हांडा का कहना है कि शिकायत मिली थी कि किसी दूसरे के नाम पर क्लीनिक संचालित किया जा रहा है और वहां पर झोलाछाप प्रैक्टिस कर रहा है। इस पर संज्ञान लेकर छापेमारी की गई है। क्लीनिक को सील करा दिया गया है। बाकी आगे की कार्रवाई की जा रही है।