उपलब्ध नहीं फॉर्म, कैसे सफल होगा पुनरीक्षण कार्यक्रम
- पोलिंग बूथों पर विशेष दिवस में भटकते रहे आवेदनकर्ता
- तहसीलदार ने निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश
कैराना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, लेकिन फॉर्म की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण आवेदनकर्ताओं को भटकना पड़ रहा है। पोलिंग बूथों पर लगे विशेष दिवस के दौरान नए वोट बनवाने तथा त्रुटियां दुरूस्त कराने के लिए फॉर्मों की कमी देखी गई। इससे आवेदन कर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, तहसीलदार ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कैराना तहसील क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों विशेष दिवस के तहत कैंप आयोजित किए गए। इस दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता नामवली में शामिल करने के लिए नए वोट बनाने, त्रुटियों के शुद्धीकरण आदि का काम किया गया। यहां काम के लिए आवेदनकर्ताओं की भीड़ देखी गई, लेकिन आवेदन फॉर्म पर्याप्त मात्रा में नहीं थे। इस कारण आवेदनकर्ताओं को भटकते हुए देखा गया। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम कैसे सफल हो पाएगा ? वहीं, तहसीलदार रनबीर सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में बीएलओ की उपस्थिति देखने के लिए निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने बीएलओ को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।