अदालत ने लौटाई पूर्व विधायक की चार्जशीट, कहा पहले गिरफ्तार करो


अदालत ने लौटाई पूर्व विधायक की चार्जशीट, कहा पहले गिरफ्तार करो



 रामपुर। गलत तथ्यों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में आरोपित विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस को अदालत की नाराजगी सहनी पड़ी। कोर्ट ने कहा कि पहले आरोपित को गिरफ्तार करके लाओ, उसके बाद ही चार्जशीट दाखिल करना।


सिविल लाइंस कोतवाली में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने पिछले साल जुलाई माह में अब्दुल्ला के खिलाफ गलत तथ्यों पर दो पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट कराई थी। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस सोमवार को चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट पहुंची। इस पर अदालत ने नाराजगी जताई। कहा कि पहले आरोपित को गिरफ्तार करके लाओ। उसके बाद चार्जशीट। जनप्रतिनिधियों के मुकदमों की सुनवाई के लिए स्पेशल एमएलए एमपी कोर्ट बनी है। उसी में पहले से ही सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कई मुकदमों की सुनवाई चल रही है। लेकिन, पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। तीन मामलों में पुलिस ने वारंट, गैर जमानती वारंट और फिर कुर्की के नोटिस भी जारी किए। पुलिस ने आजम खां के मुहल्ले में मुनादी कराई और डुग्गी भी पिटवाई। इसके बाद भी ये लोग कोर्ट में पेश नहीं हुए। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि चार्जशीट के मामले में अदालत का आदेश उन्हें नहीं मिला है। आदेश मिलने पर अनुपालन कराया जाएगा।