बारूद के ढ़ेर पर 'वर्ल्ड हैरिटेज सिटी' जयपुर के इंदिरा बाजार में लगी भीषण आग, दुकानें और बाहर खड़े वाहन भी आये चपेट में


बारूद के ढ़ेर पर 'वर्ल्ड हैरिटेज सिटी'


जयपुर के इंदिरा बाजार में लगी भीषण आग, दुकानें और बाहर खड़े वाहन भी आये चपेट में




रिपोर्ट- हिमा अग्रवाल


जयपुर-15 फरवरी। जयपुर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके परकोटा में स्थित इंदिरा बाजार में शनिवार दोपहर को पटाखों की दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते कई दुकानों को चपेट में ले लिया। पटाखों की दुकान से निकली हवाई आतिशबाजी ने सामने स्थित रेडीमेड कपडों समेत अन्य दुकानों में आग लगा दी।
इसके साथ ही छह से भी ज्यादा वाहनों को भी आग ने चपेट में ले लिया। काफी देर तक चली आतिशबाजी के दौरान ही अधिकतर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। बाजार में अफरा—तफरी का माहौल हो गया। वहीं आग लगने के बाद आसामान में धुएं का गुबार छा गया। जिसको देख बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।
आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग को काबू करने की कोशिश की। आग से कुछ लोगों के मामूली झुलसने की खबर है।
मौके पर पहुंची दमकलों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को फैलने से रोकने के लिए काफी देर तक बिजली सप्लाई को भी बंद कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दोपहर को एक पटाखा की दुकान में आग लगी थी। दुकान में अचानक आग लगने के कारण जान बचाकर दुकान के कर्मचारी बाहर निकले। देखते ही देखते दुकान में रखे पटाखे एक के बाद एक छूटने लगे  जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की दुकानों को अपनी चपेट में लिया। आस—पास के लोगों ने बाल्टियों की मदद से आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आधे घंटे तक कड़ी मशक्कत की इसके बाद आग पर काबू पाया।



हाल ही मिला है 'वर्ल्ड हेरिटेज सिटी' का सर्टिफिकेट:--



  गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही यूनेस्को से आई महानिदेशक ने जयपुर में आयोजित समारोह में जयपुर को विश्व धरोहर का प्रमाण-पत्र सौंपा था। जिसमे कई शर्तें भी शामिल हैं। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं देना चाहते।


पहले भी हो चुके हैं यहाँ अग्निकांड:--



ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले भी दड़ा मार्किट ,किशनपोल आदि बाजारों में भयंकर आग लग चुकी है।