बुढाना: मिसाल हब सेंटर मिसाल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


बुढाना: मिसाल हब सेंटर मिसाल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन



बुढ़ाना। ब्लॉक के ग्राम पंचायत जौला में मिसाल हब सेंटर मिसाल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत मंगलवार को एक दिविसिय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें मिसाल फाउंडेशन की टीम व जौला व फतेहपुर /नीम खेड़ी की महिलाएं व अन्य लोगो ने भाग लिया। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत मिसाल फाउंडेशन के स्टेट कोडिनेटर सलीम अंसारी ने जानकारी देकर बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बताया कि यह कानून साफ शब्दों में कहता है कि भारत के 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को बुनियादी शिक्षा पाने का अधिकार है। उनको इस अधिकार से कोई भी वंचित नही कर सकता दूसरे शब्दों में कहे तो यह अधिनियम अपने अनुच्छेद 2 डी में परिभाषित करता है।
वही दूसरी ओर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का विषेस ध्यान रखा गया है। कमजोर तबके के वो बच्चे जो आर्थिक तोर पर पिछड़े वर्गों मर सामिल है देश के समस्त बच्चे चाहे वो गाँव नगर कस्बे छोटी बड़ी जाती किसी भी तबके से आते हो उन्हें बुनयादी शिक्षा पाने का  कानूनन अधिकार मिला है। इसके बारे में जानकारी दी गयी। इसी के साथ साथ मिसाल फेलो खुर्शीदा ने भी शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी देकर बताया कि  बच्चों को उनको कौशल को विकसित करने और उनकी क्षमता तक पहुचने में मदद करने के अधिकार के रूप में शिक्षा दी जाती है ताकि वे लंबे समय मे अपने समुदाय और राष्ट को लाभान्वित कर सके शिक्षा गरीबी से निपटने में मदद करती है। असमानता को कम करती है।
मिसाल तालीम टीचर नजमा  राणा ने भी शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी देकर बताया कि  शिक्षा का अधिकार का मतलब है कि शिक्षा हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है ओर यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि व्यक्ति अपने अधिकार का उपयोग करने में सक्षम है। भारत के संविधान का अनुच्छेद 21 ए शिक्षा के अशिकार को सुनिश्चित करने के लिए नियम ओर कानूनों का पालन करता है। इसी के साथ मिसाल से गुलाफ़ व तैय्यब ने भी अपने विचार रखे आदि जिसमे प्रतिभागी सामिल रहे। जौला एकता कालोनी से एकता स्वयं सहायता समूह व शाइस्ता समूह व फतेहपुर खेड़ी से अमन स्वयं सहायता समूह आदि ने भाग लिया।