देवबंद: सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


देवबंद: सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



देवबंद। गांव नुना बड़ी में लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की। पिछले 5 साल से गांव की मुख्य सड़क खराब पड़ी हुई है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार सरकार वह अधिकारियों से पत्र भेजकर सड़क को ठीक करवाने की मांग की गई। लेकिन आज तक सड़क ठीक नहीं हो पाई। बुधवार को गांव के मुख्य चौराहे पर हाफिज मोइनुद्दीन समाजसेवी के नेतृत्व में लोगों ने इकट्ठे होकर प्रदर्शन कर सड़क कि निर्माण कार्य करवाने की मांग की। हाफिज मोइनुद्दीन समाजसेवी ने कहा अगर 1 हफ्ते के अंदर सड़क ठीक नहीं की गई तो सभी गांव वाले सड़क पर आंदोलन करने के लिए तैयार होंगे। प्रदर्शन करने में हाजी फरमान राव, मसरूर अली, नवीन कुमार, नरेंद्र कुमार, वाशिम, नादिर राणा, मेहराज राणा, मोहसिन राणा, सोनू कुमार, सुमित वाल्मिकी, सद्दाम हुसैन, अबू बकर आदि मौजूद रहे।