एसडीएम कैराना ने विद्युत विभाग व मिड डे मील को लगाई फटकार
-एसडीएम ने महाविद्यालय में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए
शामली। एसडीएम कैराना ने कांधला कस्बे के राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही कस्बे में गंदगी से अटे पड़े नालों को देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कस्बे में मिठाई की दुकान करने वाले व्यापारियों से मिठाई खुले में रखकर नहीं बेचने की अपील की।
शनिवार को एसडीएम कैराना मणि अरोड़ा कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंची। महाविद्यालय में चारों और फैली गंदगी को देखकर एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को महाविद्यालय में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय के बाहर रखे ट्रांसफार्मर को खुले में देख कर तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर की चार दीवारी कराए जाने के निर्देश दिए। कस्बे के नालों को गंदगी से अटा देख एसडीएम पालिका के लिपिक अकरम को जमकर फटकार लगाते हुए शीघ्र हीं नालों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कस्बे के प्राथमिक विद्यालय कन्या नंबर चार में मिड-डे-मिल की जांच की तो दाल में पानी अधिक होने के कारण नाराजगी जाहिर करने के साथ कड़ी फटकार लगाई वही उन्होंने शौचालय को भी जांचा। उन्होंने कस्बे के रेलवे रोड पर खालों के ऊपर रखे अवैध खो-खो को हटाने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए।