झिझाना: मिस्त्री की दुकान से चोरी की छह बाइक बरामद
शामली। झिझाना में मेरठ-करनाल हाईवे पर गाड़ी वाला चौराहे पर एक मिस्त्री की दुकान से चोरी की छह बाइक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित को भी हिरासत में ले लिया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पूछताछ के बाद और वाहन बरामद होने की उम्मीद है।
मेरठ-करनाल हाईवे पर गाड़ी वाला चौराहे पर जसवीर पुत्र शिवदत्त निवासी खानपुर जाटान की बाइक सही करने की दुकान है। थाना पुलिस ने जसवीर की दुकान पर बुधवार को छापा मारकर चोरी की गई कटी हुई छह बाइक बरामद कीं। पुलिस ने आरोपित जसवीर को भी हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर पीके सिंह का दावा है कि आरोपितों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही और बरामदी होने की उम्मीद है।