कांधला: अर्धनग्न होकर युवक ने एनआरसी व सीएए का किया समर्थन, पुलिस ने हिरासत में लिया


कांधला: अर्धनग्न होकर युवक ने एनआरसी व सीएए का किया समर्थन, पुलिस ने हिरासत में लिया



रिपोर्ट- फुरकान जंग


कांधला। नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में विजय पंवार उर्फ अन्ना ने कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया, और पुलिस सुरक्षा में उसे उसके घर पर छोड़ा। 
नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ देश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहा है। पुलिस लगातार देश का माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी है। क्षेत्र के गांव भारसी निवासी युवक विजय उर्फ अन्ना ने अपने सीने पर नागरिकता संसोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का समर्थन गुदवाया और मंगलवार को युवक ने कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंचकर अर्धनग्न होकर अपने हाथ में एनआरसी और सीएए के समर्थन में लोगों को जागरूक किया।



पुलिस ने सूचना पर दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंचकर समर्थन कर रहे युवक को हिरासत में लेकर उसके घर पर गांव भारसी में छोड़ा। गौरतलब है कि युवक ने अपनी कमर पर पुलवामा, उरी और कारगिल में शहीद हुए 173 जवानों के नाम गुदवा रखे है।