कांधला: बलात्कार के आरोपियों पर  मुकदमा दर्ज


कांधला: बलात्कार के आरोपियों पर  मुकदमा दर्ज


रिपोर्ट- फुरकान जंग


शामली। कांंधला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पड़ोसी युवक व आरोपी के साथी पर जबरदस्ती रेप का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बीते मंगलवार को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोसी युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसे जंगल में ले जाकर जबरदस्ती रेप की घटना को अंजाम दिया था। युवती ने बताया था कि  जब मैने शोर मचाया तो मेरे शोर-शराबे की आवाज सुनकर आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गये थे। पीड़ित युवती ने बदहवासी की हालत में अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों से घटना की जानकारी दी थी। परिजन घायल अवस्था में युवती को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज भेजकर पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बुधवार को पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर  आरोपी युवक व उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कर  आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों की तलाश कर जेल भेज दिया जाएगा।