कांधला: ईंट भट्टे पर खाना देने जा रही नाबालिग को बुरी नियत से दबोचा
रिपोर्ट- फुरकान जंग
कांंधला। थाना क्षेत्र के एक गांव में गांव से ईंट भट्टे पर अपने परिजनों का खाना लेकर जा रही एक नाबालिग को अकेली देखकर गांव के ही एक युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ बुरी नियत से दबोच लिया नाबालिक के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया पीड़िता ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि वह गांव के पास ईंट भट्टे पर ईंट फताई का कार्य करते हैं घर से उनकी एक नाबालिग पुत्री उनका खाना देने के लिए आ रही थी। तभी बीच रास्ते में गांव के एक युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ नाबालिग पुत्री को बुरी नियत से दबोच लिया ओर ईंख कें खेत में खींचने लगे नाबालिग ने शोर मचा दिया नाबालिग किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी किशोरी को जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया पीड़िता ने अपने परिजनों संग स्थानीय थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर मिली है पुलिस जांच कर रही है जल्द ही मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।