कांधला: एयरटेल कंपनी की फर्जी कॉल पर गवाए 25 हज़ार, लालच में ठगी का शिकार हुआ युवक
रिपोर्ट- फुरकान जंग
कांधला। कस्बे के मोहल्ला मोलानान निवासी युवक को अज्ञात युवक ने फोन कर इनाम में बाइक और लाखों रूपये का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया। पीड़ित युवक ने फोन करने वाले युवक के खाते में हजारों रूपये डालवा दिए। बाद में पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
कस्बे के मोहल्ला मोलानान निवासी इंतजार पुत्र जमील के मोबाइल पर सोमवार को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसको एयरटेल कंपनी के द्वारा तीन लाख पचहत्तर हजार रूपये के साथ हीं एक बाइक इनाम में दी जा रहीं है। जिसके लिए उसे एक बैंक खाते में पच्चीस हजार रूपये जमा करने होगे। युवक ने लालच में आकर फोन करने वाले युवक के बताए गए खाते में पच्चीस हजार रूपये जमा करा दिए गए। बाद में युवक ने मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी तो, मोहल्ले के लोगों ने युवक को बताया कि उसके साथ किसी ने ठगी कर ली है। यह बात सुनकर युवक के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर अज्ञात फोन करने वाले युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने बताया कि युवक की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।