कांधला: गन्नों से भरा ट्रक एलटी लाइन में फंसा बड़ा हादसा होने से टला


कांधला: गन्नों से भरा ट्रक एलटी लाइन में फंसा बड़ा हादसा होने से टला



रिपोर्ट: फुरकान जंग


कांंधला। क्षेत्र के गांव गंगेरू में ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक गांव के मैन बस स्टैंड पर एलटी लाईन में फंस गया। ग्रामीणों ने बिजलीघर पर सूचना देकर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया। ट्रक के लाइन में फंसने से काफी लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों की मदद से ट्रंक को किसी तरह से लाइन से निकालकर चालू कराया गया। 
कस्बे और क्षेत्र में ओवरलोड गन्नों से भरे ट्रकों के द्वारा हादसे होते रहते है। मंगलवार को एक गन्नों से भरा ओवरलोड गांव गंगेरू के मैन बस स्टैंड पर एलटी फंस गया। ट्रक के एलटी लाइन में फंसने से ट्रक लाइन में फाल्ट हो गया। ग्रामीणों ने बिजलीघर पर मामले की सूचना देकर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया। विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से ट्रक को निकलवाकर चालू कराया। ट्रक के लाइन में फंसने से सड़क के दोनों और काफी लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है। गौरतलब है कि वर्ष 2009 में भी गांव गंगेरू के मैन बस स्टैंड पर गन्नों से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया था। ट्रक के नीचे दबने से गांव के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गन्नों से भरे ट्रक के पलटने से पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने आ गए थे।