कांधला: किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले विद्युत कर्मचारी को पुलिस ने भेजा जेल


कांधला: किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले विद्युत कर्मचारी को पुलिस ने भेजा जेल



रिपोर्ट- फुरकान जंग


कांंधला। थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार को विद्युत बिल देने के बहाने विद्युत कर्मचारी ने घर में अकेली नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर बुरी नियत से दबोच लिया था पीड़ित किशोरी के पिता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव  में  विद्युत कर्मचारी ने विद्युत बिल देने के बहाने घर में घुसकर अकेली किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते हुए बुरी नियत से दबोच लिया था पीड़ित किशोरी के पिता का आरोप था कि वह अपने परिजनों के साथ खेत पर गया हुआ था तभी अकेली किशोरी को देखकर विद्युत कर्मचारी ने छेड़छाड़ करते हुए दबोच लिया इसके बाद किशोरी ने शोर मचा दिया था तो आरोपी मौके से फरार हो गया था पीड़ित किशोरी के पिता ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी रविवार को पुलिस ने आरोपी को क्षेत्र के कैराना मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।