कांधला: लूट के आरोपी के घर पुलिस ने किया 82 का नोटिस चस्पा


कांधला: लूट के आरोपी के घर पुलिस ने किया 82 का नोटिस चस्पा



 रिपोर्ट- फुरकान जंग


शामली। कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी बदमाश लूट के मामले में डेड वर्ष से फरार चल रहा है। पुलिस ने मुनादी कराने के साथ हीं फरार बदमाश के घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया है। फरार बदमाश के शीघ्र हीं कोर्ट में पेश नहीं होने पर पुलिस के द्वारा कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। 
थाना क्षेत्र के गांव कनियान निवासी धमेंद्र पुत्र देवी प्रसाद सितंबर 2018 को बाइक पर सवार होकर कस्बे में किसी कार्य से आ रहा था। जैसे हीं बाइक सवार कनियान नहर पटरी पर पहुंचा तो दो हथियार बंद बदमाशों ने बाइक सवार को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए बाइक को लूट लिया था, और मौके से फरार हो गए थे। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश अनिल पुत्र राजबीर निवासी एलम को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरा बदमाश अंकुर पुत्र हरेंद्र फरार हो गया था। घटना के बाद से बदमाश अंकुर फरार चल रहा है। गुरूवार को एसएसआई रविंद्र सिंह और एसआई संदीप कुमार ने कस्बा एलम में पहुंचकर मुनादी कराई। मुनादी कराने के बाद पुलिस ने फरार बदमाश के घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया। शीघ्र हीं बदमाश के कोर्ट में पेश नहीं होने पर पुलिस के द्वारा कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।