कांधला: मारपीट में उपचार के दौरान युवक की आंख खराब हो गयी
-एक माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस आरोपियों को
रिपोर्ट- फुरकान जंग
कांंधला। एक माह पूर्व बुढाना मार्ग पर बस में आधा दर्जन युवकों द्वारा एक युवक की पिटाई के बाद युवक की इलाज के दौरान आंख खराब हो गई है। पीड़ित ने आरोपियों पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी रवि ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर बताया कि पीड़ित बीए का छात्र है ओर एक माह पूर्व वह कस्बे में कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करने के लिए आ रहा था। आरोप है कि क्षेत्र के गांव भारसी निवासी आधा दर्जन से भी ज्यादा युवकों ने बस में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपी युवकों ने पीड़ित युवक के साथ मारपीट कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। चिकित्सकों ने युवक की नाजुक हालत को देखते हुए युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, पीड़ित युवक का कहना है कि इलाज के दौरान उसकी एक आंख खराब हो गई है और उसे आंख से दिखना बिल्कुल अब बंद गया हो गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि घटना को एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।