कांधला: मार्ग पर डग्गामार वाहनों की भरमार, पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते डग्गामार


कांधला: मार्ग पर डग्गामार वाहनों की भरमार, पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते डग्गामार



रिपोर्ट- फुरकान जंग, कांधला


शामली। कांधला कस्बे के बुढ़ाना मार्ग, कैराना और गंगेरू मार्ग पर डग्गामार वाहनों की भरमार है। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते डग्गामार वाहन चालक अपने वाहनों में यात्रियों को भूसे की तरह भरकर ले जाते है। शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन डग्गामार वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। 
कस्बे के कांधला-बुढ़ाना मार्ग, कांधला-कैराना मार्ग और गंगेरू मार्ग पर दर्जनों डग्गामार वाहन चलते है। डग्गामार वाहन चालक अपने वाहनों में छतों पर बैठाने के साथ हीं सवारियों को वाहनों की साइड में खड़ी कर ले जाते है। कस्बे के गंगेरू मार्ग पर डग्गामार वाहन की चपेट में आकर छह माह पूर्व गांव गंगेरू निवासी यासीन की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि बुढ़ाना मार्ग पर भी कई बार डग्गामार वाहनों के कारण हादसे हो चुके है। कैराना रोड पर डग्गामार बसों के कारण आए दिन हादसे होते रहते है। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते डग्गामार वाहन चालक बे-खौफ होकर अपने वाहनों को सड़क पर दौड़ा रहे है। वहीं कस्बे और क्षेत्र के प्राईवेट स्कूल संचालक भी छोटे-छोटे मासूम बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। स्कूल संचालकों ने अपने स्कूलों में छात्र-छात्राओं को लाने और ले जाने के लिए आॅटो और ई-रिक्शा लगाने के साथ हीं वैन कार भी लगा रखी है। स्कूलों में लगी वैन कारों में ज्यादातर गैस कटी लगी हुई है। वैन कार चालक भी वैन में छोटे-छोटे मासूम छात्र-छात्राओं को ठूस-ठूस कर भरते है। ऐसे में अगर हादसा हो जाए तो वैन कार चालक एक भी बच्चे को नहीं बचा सकता। एआरटीओ शामली कभी-कभी कस्बे में आते जरूर है, लेकिन वह डग्गामार वाहनों पर करम करते हुए केवल आॅवरलोड़ वाहनों के चालान कर वापस शामली लौट जाते है। मामले में एसडीएम कैराना मणी अरोड़ा का कहना है कि डग्गामार वाहन चालकों और स्कूल के संचालक जो छात्र-छात्राओं को डग्गामार वाहन से लाने और ले जाने का काम कर रहे है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।