कांधला: परीक्षा से एक दिन पहले एसडीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
रिपोर्ट- फुरकान जंग
कांधला। एसडीएम कैराना ने कस्बे और क्षेत्र के परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने कालेज प्रशासन को सीसीटीवी कैमरे सहित शौचालयों को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
कल 18 फरवरी को हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा शुरू हो रहीं है। जिसके लिए कालेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। सोमवार को एसडीएम कैराना मणी अरोड़ा कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज, श्री चंदन लाल नेशनल इंटर कालेज, हिंदू इंटर कालेज व क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील में स्थित मुरली मनोहर इंटर कालेज सहित क्षेत्र कस्बा एलम के एलम इंटर कालेज एलम और गांव खंद्रावली में स्थित बाबू जवान सिंह इंटर कालेज में पहुंचकर परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कालेजों में सीसीटीवी कैमरे की चेक करने के साथ हीं कालेज प्रशासन को अपने-अपने कालेज में शौचालयों को दुरूस्त कराने के साथ हीं पीने के पानी की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए। एसडीएम कैराना मणी अरोड़ा का कहना है कि कस्बे और क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया गया है। कालेज प्रशासन को परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए है।