कांधला: पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में पांच की मृत्यु, आज किया गया अंतिम संस्कार हादसे का कारण जुटाने में जुटा प्रशासन

 



कांधला: पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में पांच की मृत्यु, आज किया गया अंतिम संस्कार


हादसे का कारण जुटाने में जुटा प्रशासन


 



रिपोर्ट- फुरकान जंग, कांधला


कांधला। कस्बे के शामली रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट हो गया था। विस्फोट में फैक्ट्री मालिक व तीन महिलाओं सहित एक युवक कीमौत हो गई थी। शनिवार को तीनों महिलाओं के शव पीएम होने के बाद कस्बे में आए। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर तीनों महिलाओं के शव अंबेडकर चौपाल में धरना दे दिया। सूचना पर विधायक व एमएलसी सहित अधिकारी भी मौके पर आ गए। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए दिए जाने के आश्वासन पर तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया जा सका। 



कस्बे शामली रोड स्थित फरमान फायर वकर्स में शुक्रवार को जबरदस्त विस्फोट हो गया था। इस दौरान हादसे में फैक्ट्री मालिक इंतजार व महिला निर्मला, सुरेशों, सरस्वती सहित घसौली निवासी युवक शैंकी की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतकों के शवों को निकालकर पीएम के लिए भेज दिया था। शनिवार की सुबह छह बजे मृतक महिलाओं के शव घर पर पहुंचने शुरु हो गए। सबसे पहले महिला निर्मला पत्नी श्यामलाल का शव एंबुलेंस लेकर उनके घर पहुंची, तो परिजन व मोहल्ले के लोगों ने रोना-पीटना शुरु कर दिया। मृतक के बेटे-बेटी मां के शव से लिपट-लिपट कर रो रहे थे। उसके बाद सरस्वती पत्नी वीरेंद्र व नरेशो पत्नी  रामफल का शव घर पर पहुंचा। शवों को देख हर किसी की आंख में पानी था। रिश्तेदार व कस्बे के लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे थे। बाद में मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने तीनों के शवों को अंबेडकर चौपाल में रखकर धरना देना शुरु कर दिया। शवों का अंतिम संस्कार न कर, धरना दिए जाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसडीएक कैराना मनी अरोरा, सीओ प्रदीप कुमार, तहसीलदार रणबीर सिंह, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, विधायक तेजेंद्र निर्वाल सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने दुर्घटना बीमा के तहत मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए दिए जायेंगे। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोर्स के अंर्तगत राजस्व विभाग के द्वारा जो रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी, उसके बाद मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए ओर दिए जायेंगे। आश्वासन के बाद तीनों महिलाओं के शवों को शमशान घाट ले जाया गया। निर्मला के शव को उसके पुत्र रोहित ने, सरस्वती को पुत्र दीपक ओर नरेशो को पुत्र राहुल ने ने मुखाग्नि दी। तीनों शवों जिस गली से भी गुजर रहे थे, महिला व बच्चे मकान की छतों से देख-देखकर रो रहे थे। इस दौरान हजारों लोगों की भीड मौजूद रही। 



पटाखा विस्फोटक घटनास्थल पर दिन भर लगा रहा देखने वालों का तांता




बीते शुक्रवार को दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था जिसमें 3 महिलाओं से ही दो पुरुषों की दर्दनाक मौत हो गई थी वह शनिवार को दिन भर पटाखा फैक्ट्री विस्फोटक घटना स्थल देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।


 


हादसे का कारण जुटाने में जुटा प्रशासन



दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था जिससे विस्फोट की घटना स्थल से तकरीबन 3 किलोमीटर के दायरे में आवाज सुनाई दी थी जिसे नगर एवं क्षेत्र दहल गया था वही विस्फोट में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद आला प्रशासन ने पहुंचकर घटनास्थल पर जांच करते हुए हादसे का कारण जुटाना शुरू कर दिया है।


 


कांधला में अन्य पटाखा फैक्ट्रियों पर प्रशासन ने टिकाई निगाहें



शुक्रवार को दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने के बाद नगर में और भी कई फैक्ट्री संचालित हैं, जिनके प्रशासन ने खोजबीन शुरू करते हुए मानक खंगालने शुरू कर दिए हैं प्रशासन और कोई चूक दोबारा से नहीं करना चाहता है जिसको लेकर शनिवार को कस्बे में प्रशासनिक अधिकारियों सहित खुफिया विभाग ने भी डेरा डाला हुआ है।


 


कांधला में तीसरी बार हुआ पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट



कांधला नगर में पटाखा फैक्ट्री में यह पहला विस्फोट नहीं है इससे पहले भी कांधला में दो बार पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो चुका है जिन में पहली बार 1984 तो वहीं दूसरी बार 2006 में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था वहीं तीसरा विस्फोट 2020 में हुआ है पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से कई बार मासूम बच्चों सहित महिलाएं व बुजुर्गों की जान जा चुकी है मगर स्थानीय प्रशासन इस मौत के खेल की ओर कोई ध्यान नहीं देता।


 


पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से माफिया हुए फरार



शुक्रवार को कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने के बाद सूत्रों का कहना है कि नगर में अन्य पटाखा फैक्ट्री संचालक अपनी पटाखा सामग्री रफा दफा कर कस्बे से फरार हो गए हैं फिलहाल तो पटाखा विस्फोट की चर्चा नगर एवं क्षेत्र में जोरों शोरों से हो रही है और हर कोई पटाखा विस्फोट में मरने वालों के गम में आंसू बहा रहे हैं।



पटाखा विस्फोट में मृतक के परिजनों से मिला रालोद प्रतिनिधिमंडल



क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में शनिवार को रालोद प्रतिनिधि मंडल ने पहुंचकर मृतक युवक की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को 15 लाख रूपये मुआवजा और मकान बनवाए जाने के साथ हीं मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएं जाने की मांग की है। 


क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी मृतक युवक सुनील उर्फ शैंकी के घर पर रालोद का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा, रालोद नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद कराए जाने का आश्वासन दिया। रालोद जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने सरकार से पीड़ित परिवार को 15 लाख रूपये मुआवजा देने के साथ हीं पीड़ित का मकान बनाए जाने और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस दौरान उनके साथ रालोद नेता अशरफ अली, जिला पंचायत सदस्य वाजिद अली, चेयरमैन जलालाबाद अब्दुल गफ्फार, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष योगेश भभीसा, डाक्टर विक्रांत जावला, सतबीर पंवार, जावेद अख्तर सहित आदि मौजूद रहे।