कांधला: पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के खेत से लाखों के पेड़ चोरी
रिपोर्ट- फुरकान जंग
शामली। कांधला कस्बे के पूर्व चेयरमैन के खेत से अज्ञात लोगों के द्वारा एक लाख रूपये कीमत के सागोन के तीन पेड़ों को काट कर चोरी कर लिया। चेयरमैन के पुत्र ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
कस्बे के शिवालय रोड पर पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय बाबू सईद के खेत है। खेत पर चेयरमैन के पुत्र फारूख अली ने आधा दर्जन सागोन के पेड़ लगा रखे है। सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने खेत पर खड़े एक लाख रूपये की कीमत के तीन सागोन के पेड़ों को काटकर ले गए। मंगलवार की सुबह को नौकर ने चेयरमैन पुत्र को सागोन के तीन पेड़ कटे होने की सूचना दी। चेयरमैन पुत्र फारूख अली ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। बाद में फारूख अली ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।