कांधला: साइबर क्राइम रोकथाम के लिए थाना में बैठक


कांधला: साइबर क्राइम रोकथाम के लिए थाना में बैठक



रिपोर्ट- फुरकान जंग


कांधला। साइबर क्राइम को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देने के साथ हीं पंपलेट वितरित किए। 
शनिवार को थाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने क्षेत्र के गांव गंगेरू, भारसी, भनेड़ा, भभीसा, इस्सोपुरटील सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना खाता नंबर और एटीएम का नंबर बिल्कुल न बताए। उन्होंने कहा कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अंजान व्यक्ति को फोन, ईमेल, एसएमएस, फेसबुक, और व्हाट्अप पर न दे। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैप-चेट सहित किसी भी अन्य वेबसाइट को चलाने का अनुमति नहीं है। साथ हीं उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात व्हाट्अप ग्रुप के सदस्य न बने, और किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन करने पर उसे अपना पिन नंबर, सीवीवी और ओटीपी जो आपके मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा आया है, उसे न बताए। अंजान व्यक्ति के द्वारा बैंक खाते और अन्य जानकारी मांगे जाने की सूचना तुरंत साइबर क्राइम सेल को दे। बैठक में बिजेंद्र पंवार, शाहिद अली, सतबीर, सतेंद्र, राहुल, इंतजार, मोहसीन, मोहम्मद कैफ, संजीव सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।