कांधला: संत शिरोमणि रविदास जी की शोभायात्रा का मुस्लिम समाज के लोगों ने किया स्वागत
रिपोर्ट- फुरकान जंग, कांधला
शामली। कांंधला कस्बे में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर निकाली गई झांकियों का मुस्लिम समाज ने फल व चाय पिलाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुस्लिम समाज के द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती का स्वागत करने पर मुस्लिम समाज ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करने पर नगर में चर्चा बनी हुई है। जहां देशभर में एनसीआर व सीएए को लेकर बवाल मचा हुआ है और हर तरफ हिंदू मुस्लिम की बात हो रही है तो वहीं कस्बे में मुस्लिम समाज ने हिंदू मुस्लिम की मिसाल कायम करते हुए संत शिरोमणि रविदास जयंती का भव्य स्वागत किया है। रविवार देर शाम कस्बे में संत शिरोमणि रविदास जयंती का भव्य आयोजन किया गया था। जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कस्बे के रविदास मंदिर पर समापन हुई इस दौरान बीच रास्ते में झांकियों का अमन समाज एकता के सदस्यो द्वारा फल वितरण एवं चाय वितरित कर स्वागत किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने संत शिरोमणि रविदास झांकी में मौजूद कलाकारों पर पुष्प वर्षा कर भी स्वागत किया इस दौरान मुस्लिम समाज के द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती की झांकी में स्वागत करना नगर में चर्चा बना हुआ है और हर नगरवासी का यही कहना है कि कांधला कस्बे में आज बिग गंगा जमुना तहजीब जिंदा है जो कि मुस्लिम समाज ने संत शिरोमणि रविदास जयंती में स्वागत कर साबित कर दिया। इस दौरान अमन समाज एकता के सदस्यों सहित समाजसेवी बाबू फैसल बैग सहित दर्जनों मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।