कांधला: सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट


कांधला: सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट



रिपोर्ट-फुरकान जंग


 कांंधला। एलम नगर पंचायत पर तैनात सफाई कर्मचारी ने सफाई करते समय कस्बे के ही तीन व्यक्तियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गुरुवार को कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी सुमित ने तहरीर देते हुए बताया कि वह नगर पंचायत एलम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। गुरुवार को वह नगर पंचायत के मोहल्ला विकास नगर में सफाई कर रहा था। तभी मोहल्ले के ही तीन व्यक्तियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।