कांधला: सुजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन


कांधला: सुजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन



रिपोर्ट- फुरकान जंग


कांधला। खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में जल जीवन मिशन के अंर्तगत ग्राम पंचायत सचिवों को सुजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन भभीसा बीआरसी पर किया गया। 
क्षेत्र के गांव भभीसा बीआरसी पर बुधवार को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सुजल एवं स्वच्छ गांव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर बिजेंद्र बालियान ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत सचिव अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में पहुंचकर ग्राम प्रधान के साथ घर-घर जाकर ग्रामीणों को पेयजल के बारे में जागरूक करेगे। जिससे जल को बर्बाद होने से बचाया जा सके। रिटायर्ड डीपीआरओ डीपी शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के अतंर्गत हम लोगों को शौचालयों को प्रयोग करने के साथ कूड़े कचरे को घरों के बाहर न डालने के लिए भी जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि जल हीं जीवन है, हमें जल को बर्बाद होने से रोकने के साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ जल के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना है। कार्यक्रम में सुजाता शर्मा, राजीव, सचिन, एडीओ पंचायत सुशील मलिक, अरशद सैफी, तपेश गिरी, राहुल, निशांत, मनोज, सुरेंद्र सिंह, रोहित सहित आदि मौजूद रहे।