कांधला: तीन दिवसीय भारत स्काउट और गाइड कैंप का समापन


कांधला: तीन दिवसीय भारत स्काउट और गाइड कैंप का समापन



कांंधला से फुरकान जंग की रिपोर्ट


कांंधला। थाना क्षेत्र के जामिया बदरू उलूम गढ़ी दौलत कांधला जिला शामली में जमीयत यूथ क्लब जिला शामली के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय भारत स्काउट और गाइड कैंप का समापन शनिवार को हो गया जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना मोहम्मद आकिल साहब अध्यक्ष जमीयत उलमा पश्चिम उत्तर प्रदेश के शुभ हाथों द्वारा कैंप का समापन किया गया मौलाना ने बताया कि हम सभी को स्काउट की शिक्षा लेनी चाहिए और देश सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और हमारे धर्म में भी यही चीज है इस कैंप को कामयाब बनाने में  ट्रेनर मौलाना मोहम्मद वासिफ साहब, मौलाना इरफान साहब , मास्टर शाह आलम ने मुख्य भूमिका निभाई समापन के दौरान विजेता खिलाड़ियों को मौलाना ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया  साथ ही खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया इस मौके पर मौलाना तहसील जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा जिला शामली हाफिज दिलशाद साहब, कारी मसूद, कारी असजद साहब, कारी अब्दुल रहमान, कारी शाहिद, आदि मौजूद रहे