कांधला: तीन शातिर शराब तस्कर  गिरफ्तार


कांधला: तीन शातिर शराब तस्कर  गिरफ्तार



रिपोर्ट- फुरकान जंग


शामली। कांधला पुलिस ने तीन शातिर शराब तस्करों को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार  किया। कब्जे से 8 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद करते हुए तीनों शराब तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। पुलिस शराब तस्करों के अन्य अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।  कांधला थाना क्षेत्र के इस्सोपुरटील यमुना पर कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हरियाणा की ओर से तीन शातिर शराब तस्कर अवैध शराब के साथ क्षेत्र में शराब तस्करी के लिए शराब के साथ आ रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना को अमल में लाते हुए एसआई राजकुमार चंदेल व अन्य पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर कार्रवाई करते हुए  तीन शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 8 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद हुई। शराब तस्करों ने अपने नाम  सोनू उर्फ सुनील राजपाल व राजेश निवासी गांव इस्सोपुरटील थाना कांधला बताया है पुलिस ने पकड़े गए तीनों शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया और पुलिस शराब तस्करों के अन्य अपराधिक इतिहास गैर जनपदों में खंगालने में जुटी हुई है।