कांधला: थाना समाधान दिवस का आयोजन


कांधला: थाना समाधान दिवस का आयोजन



रिपोर्ट- फुरकान जंग


कांधला। संपूर्ण समाधान दिवस में तीन शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों शिकायतों का निस्तारण कराया। 
शनिवार को स्थानीय थाने पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में क्षेत्र के गांव जसाला निवासी राम नारायण ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव के हीं किसान इलम सिंह और भीम सिंह ने उसकी चकरोड पर कब्जा कर लिया है, जिससे उसका खेत पर आना-जाना बंद हो गया है। पुलिस ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चकरोड को कब्जा मुक्त कराया। क्षेत्र के गांव अंबेहटा निवासी किसान अलमदीन ने चकरोड पर कब्जा करने के साथ हीं कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी विधवा हनीफा ने अपने पड़ोस के हीं इकराम पर प्लाट पर कब्जा करने की शिकायत की। राजस्व टीम और पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर दोनों शिकायतों का निस्तारण कराया। समाधान दिवस में थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे, लेखपाल मोहम्मद युसूफ, विजित पंवार, लवकेश सहित आदि मौजूद रहे।