कांधला: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भी आवारा घूम रहे हैं गोवंश
रिपोर्ट- फुरकान जंग
कांधला। प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से बेसहारा घूम रहे गौवंशों को रखने के लिए कुछ गांवों गौशाला खोली जा रही है। सरकार ने इसके लिए लाखों-करोड़ों रुपए पानी की तरह से बहा रही है। पशुओं की ठीक से देख रेख के लिए सैकड़ों पशुओं को पशु पालकों को दिया गया है। आरोप है कि पिछले तीन माह से पशु पालकों को पशु खर्च के रुप में मिलने वाला पैसा नही मिल पा रहा है।
ब्लाक क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान, लिसाढ़, गुज्जरपुर, इस्सोपुरटील, डुंडूखेड़ा, जिडाना, नाला, भनेड़ा व कनियान में राज्य सरकार के द्वारा गौशाला बनवाई गई है। उक्त गौशालाओं में करीब 500 के करीब गौवंश रखे गए है। सरकार ने आदेश दे रखे है कि उक्त गौवंशों को सही प्रकार से रखने के लिए पशु पालकों को दे दिए जाए। जिसके चलते सरकार ने पशु पालकों को प्रति गौवंश के लिए रोजाना तीस रुपए, यानि महीने में 900 रुपए दिए जायेंगे। उक्त गौशाला से करीब 200 गौवंशों को पशु पालकों को सौंप रखा है। आरोप है कि पिछले तीन महीने से पशु पालकों को खर्च के पैसे नही मिले है। पैसे न मिलने के कारण पशु पालकों को अपनी जेब से गौवंशों को चारा खिलाना पड़ रहा है। पैसे न मिलने के कारण पशु पालक गौवंशों को गौशाला में वापस भेजने की बात कर रहे है। ऐसे में पशु पालक गौवंशों को नही लेंगे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर यशवंत सिंह का कहना है कि अगले सप्ताह में सभी पशु पालकों के खाते में पैसे आ जायेंगे।