कांधला: विद्युत कर्मचारी पर लगाया किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप


कांधला: विद्युत कर्मचारी पर लगाया किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप


रिपोर्ट- फुरकान जंग


कांंधला। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने विद्युत विभाग के एक कर्मचारी पर घर में अकेली नाबालिग किशोरी को बुरी नियत से दबोचने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शनिवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने अन्य परिजनों के साथ खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था घर पर उसकी नाबालिग पुत्री अकेली थी तभी विद्युत विभाग का एक कर्मचारी मीटर चेकिंग के लिए उसके घर पर आया और उसकी पुत्री को अकेली पाकर पुत्री के साथ छेड़छाड़ व बुरी नीयत से दबोचने लगा किशोरी ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचा दिया जिसके बाद विद्युत विभाग का कर्मचारी शोर-शराबा सुनकर मौके से फरार हो गया किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों से दी परिजनों ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर आरोपी विद्युत कर्मचारी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि एक व्यक्ति की तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।