कांधला: विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन


कांधला: विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन



रिपोर्ट- फुरकान जंग


कांधला। इंडियन रेड क्रांस सोसायटी के द्वारा नगर में एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के लोगों ने शिविर में बढ चढ कर भाग लिया। 
सोमवार को नगर की जैन स्थानक धर्मशाला में इंडियन रेड क्रांस सोसायटी जनपद शामली की टीम के द्वारा एक विशाल रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी शामली संजय भटनागर, व  इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन कुशांक चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रभारी चिकित्सक डा संजय भटनागर ने कहा कि रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है क्योंकि आपके रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने आए नगर वासियों  के जज्बे की सराहना की और शिविर के आयोजन के लिए इंडियन रेड क्रांस सोसायटी को साधुवाद कहा। कैम्प में 125 लोगों ने रक्त दान किया। इंडियन रेड क्रांस सोसायटी के चैयरमैन डा कुशांक चैहान ने नगरवासियों को रक्तदान से होने वाले लाभ से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से ब्लड प्रेशर, हृदयरोग की संभावना काफी घट जाती हैं। रक्तदान के 24 घंटे के भीतर शरीर में नई रक्त कणिकाएं खून की कमी को पूरा कर देती हैं। नया खून बनने से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी संजय भटनागर व डा के पी सिंह ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि इस कार्ड में माध्यम से कोई भी रक्त दाता जरूरत पडने पर किसी भी ब्लड बैंक से ब्लड प्राप्त कर सकता है। सोसायटी के अध्यक्ष डा रश्मिकांत जैन के साथ प्रदीप भारद्वाज, जावेद हसन राजीव जैन, सिद्धार्थ जैन, राहुल जैन, वरूण पंवार, विनय बालियान, डा रणबीर सिंह, मुरसलीन, आरिफ, जहागीर सभासद, पराग जैन, अजय जैन, अंकित जैन, रवि सैनी, संजीव सैनी, जितेन्द्र चैहान, जनेश्वर चैहान, दुष्यंत जैन, नितीन जैन, विनीत सैनी आदि ने कैम्प में भरपूर दिया। कैम्प का संचालन अनुराग शर्मा शामली के द्वारा किया गया। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी ने अजय संगल को 86 वीं बार रक्त दान करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।