कांधला: योगी सरकार के आदेश के बावजूद भी आवारा गोवंश की हो रही है दुर्दशा


कांधला: योगी सरकार के आदेश के बावजूद भी आवारा गोवंश की हो रही है दुर्दशा



रिपोर्ट- फुरकान जंग


कांंधला। प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी आवारा गोवंश की दुर्दशा बढ़ती जा रही है। आए दिन कस्बा क्षेत्र में गोवंश मौत के मुंह में समा रहे हैं, और स्थानीय प्रशासन इस ओर गंभीर नहीं है, गुरुवार को एक गोवंश क्षेत्र के पूर्वी  नहर पटरी पर बीमारी से तड़प रही थी। जिसे आवारा कुत्ते नोच रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व चिकित्सकों ने आनन-फानन में आवारा गोवंश का उपचार शुरू कर दिया की आवारा गोवंश की जान बच सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवारा गोवंशो को पकड़कर अस्थाई गौशाला भेजने के निर्देश दिए थे और आवारा गोवंशो के लिए क्षेत्र में कई गौशालाओं का निर्माण भी कराया। ताकि आवारा गोवंश अस्थाई गौशाला में रहकर सुरक्षित रह सके मगर मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी आवारा गोवंश पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। गुरुवार को कस्बे की पूर्वी यमुना नहर पटरी पर एक आवारा गोवंश बीमार होकर गिर गई। जिसे आवारा कुत्तों ने नोचना शुरु कर दिया। यह नजारा देखकर राहगीरों ने डायल 112 पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सरकारी चिकित्सकों से जानकारी दी। मौके पर पहुंचे सरकारी चिकित्सकों ने गोवंश का उपचार शुरू कर दिया है। चिकित्सकों ने बीमार गोवंश को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय अपने साथ ले गए हैं। फिलहाल तो स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते आवारा गोवंशो की दुर्दशा बढ़ी हुई है। यह तो समय ही बताएगा कि आवारा गोवंशो पर कब अंकुश लगाया जायगा। या ऐसे ही आवारा गोवंश की दुर्दशा बढ़ती जाएगी।