कैराना: बैनामे का झांसा देकर 12 लाख हड़पे


कैराना: बैनामे का झांसा देकर 12 लाख हड़पे



कैराना। जमीन दिखाकर उसके बैनामे का झांसा देकर किसान से 12 लाख रूपये हड़पने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
   पानीपत के कुलदीप नगर निवासी सुखदेव सिंह ने डीआईजी के आदेश पर कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती करके अपने परिवार का गुजर-बसर करता है। पिछले दिनों युवक ने उसे गांव मुकंदपुर में 36 बीघा जमीन दिखाई और उसके बैनामे हेतु सौदा कर लिया गया। आरोप है कि 28 व 29 नवंबर 2019 को उससे दो किश्तों में 12 लाख रूपये हड़प लिए गए। जबकि धोखाधड़ी करते हुए बैनामा दूसरी जमीन का कर दिया गया। यह जमीन कम है। पीड़ित ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जहानपाल निवासी डोकपुरा तथा बिजेंद्र निवासी नामालूम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।