कैराना: एसडीएम मणि अरोड़ा ने पंजीठ स्थित बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया
कैराना। एसडीएम मणि अरोड़ा ने बुधवार को पंजीठ स्थित बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में छात्राओं की शिक्षा, रहन सहन और भोजन की व्यवस्था को देखा। व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने का निर्देश दिया। एसडीएम मणि अरोड़ा बुधवार दोपहर को पंजीठ स्थित बालिका आवासीय विद्यालय का पहुंचे। एसडीएम ने वार्डन से छात्राओं की मौजूदगी के बारे में जानकारी ली।
छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था को देखा। छात्राओं के रहने के इंतजामों को देखा। सरकार की भोजन योजना के बारे में जानकारी ली। छात्राओं से भी जानकारी लेकर मानक के अनुसार भोजन मिलने का आंकलन किया। एसडीएम ने विद्यालय के स्टाफ के बारे में भी जानकारी हासिल की। एसडीएम इस दौरान विद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शौचालयों में गंदगी मिली।
परिसर में भी कुछ गंदगी मिलने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। एसडीएम ने विद्यालय वार्डन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस दौरान कैराना तहसील दार रनबीर सिंह भी मौजूद रहे।