कैराना एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ पटाखा फैक्ट्रियों का किया निरीक्षण 


कैराना एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ पटाखा फैक्ट्रियों का किया निरीक्षण 



रिपोर्ट- फुरकान जंग, कांधला


शामली। कांधला कस्बे में सोमवार कैराना एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे की पटाखा फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया इस दौरान एसडीएम ने पटाखा लाइसेंस धारकों से मानकों के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए एसडीएम के निरीक्षण से पटाखा लाइसेंस धारकों में हड़कंप मचा रहा। बीते 31 जनवरी को क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 5 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 3 महिला व दो पुरुष शामिल थे कस्बे में और भी कई पटाखा फैक्ट्री संचालित हैं जिसका निरीक्षण करने के लिए सोमवार को एसडीएम कैराना मनी अरोरा भारी पुलिस बल के साथ नगर में पहुंची और कैराना मार्ग स्थित पटाखा फैक्ट्री में निरीक्षण करते हुए एसडीएम ने पटाका लाइसेंस धारक से मानक के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए साथ ही एसडीएम ने पटाखा फैक्ट्री में बारूद भंडारण भी चेक किया व लाइसेंस चेक करने के साथ ही पटाका लाइसेंस धारक से बाल मजदूरी कराने से मना किया इसके बाद एसडीएम ने नगर की कई अन्य पटाखा फैक्ट्रीयो का निरीक्षण किया जिसके बाद पटाका लाइसेंस धारकों में एसडीएम के निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा निरीक्षण के बाद एसडीएम अपने काफिले के साथ रवाना हो गई तो पटाका लाइसेंस धारकों ने राहत की सांस ली।