कैराना: एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
शामली। यूपी बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कैराना में पब्लिक इंटर कॉलेज और एसएन इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की परीक्षा केंद्र लगते हैं। शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर एसडीएम मणि अरोड़ा दोनों कॉलेजों में पहुंची। जहां उन्होंने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम द्वारा कॉलेजों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज देखी गई।