कैराना: नगरपालिका में भ्रष्टाचार का आरोप, की गई शिकायत
कैराना। एक युवक ने नगरपालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की है।
मोहल्ला दरबारकलां निवासी दानिश ने मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि नगरपालिका कैराना में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जहां चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से पैसे लेकर उनको बाबू के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि शासनादेशों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। युवक का कहना है कि इस संबंध में ईओ को भी पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। युवक ने भ्रष्टाचार रोकने और कार्रवाई किए जाने की मांग की है।