कैराना: नौकरी का झांसा देकर पांच लाख हड़पने का आरोप
कैराना। एक छात्र ने तीन लोगों पर षड्यंत्र के तहत राजस्व विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पांच लाख रूपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना दिवस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के ग्राम गोगवान निवासी सरवर अली ने थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह बी कॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। 23 सितंबर 2018 को गांव के ही युवक ने मुजफ्फरनगर निवासी युवक से उसकी बात कराई, जिसने बताया कि वह लखनऊ सचिवालय में काम करता है और सरकारी नौकरी लगवाता है। आरोप है कि राजस्व विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे सात लाख रूपये की मांग की, जिसके बाद उससे अलग-अलग किश्तों में करीब पांच लाख रूपये हड़प लिए गए। इसमें आरोपी का लड़का भी शामिल रहा। अब न तो उसकी नौकरी लगी और न ही रकम लौटाई जा रही है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।