कैराना: पुलिस ने 25 वाहनों के किए चालान
कैराना। ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए पुलिस ने अभियान चलाकर करीब 25 वाहनों के प्रेशर हॉर्न पाए जाने पर ई-चालान किए हैं।
मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने यूपी-हरियाणा सीमा और कांधला पर अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दुपहिया व चुपहिया वाहनों को रोक कर उनके कागजात की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने कागजात पूरे नहीं होने, सीट बेल्ट न लगाने, बाइकों पर हेलमेट न लगाने तथा प्रेशर हॉर्न पर करीब 25 वाहनों के ई-चालान किए। पुलिस के अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।