कैराना: रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय शिविर शुरू
कैराना। महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स के तीन दिवसीय शिविर का शुभारम्भ किया गया।
मंगलवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डा. चमनलाल, जिला सचिव एवं लीडर ट्रेनर मांगा सिंह शर्मा, जिला कांउसलर नदीम मलिक ने वरिष्ठ प्राध्यापक मण्डल, रोवर्स प्रभारी डाॅ. मुकेश कुमार एवं रेंजर्स प्रभारी डाॅ. नीतू त्यागी के साथ झण्डा गीत गाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। मांगा सिंह शर्मा ने रोवर्स रेंजर्स के उद्देश्य समाज सेवा पर प्रकाश डालते हुए तीन दिन की रूप रेखा प्रस्तुत की। रेंजर्स प्रभारी डाॅ. नीतू त्यागी ने कार्यक्रम का संचालन एवं सभी का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स की स्थापना पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में रोवर्स रेंजर्स को समाजसेवा के लिए उत्प्रेरित किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. राजेश कुमार अग्रवाल, डाॅ. भूमेश कुमार, डाॅ. योगेन्द्र पाल सिंह, डाॅ. योगेन्द्र कुमार, डाॅ. राकेश कुमार, डाॅ. हरेन्द्र सिंह, डाॅ. मदन पाल, डाॅ. जितेन्द्र कुमार विकल डाॅ. हंसराज ने तीन दिवसीय शिविर की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ रोवर्स रेंजर्स के समाज में अमूल्य योगदान पर अपने भिन्न-भिन्न विचार प्रस्तुत किये। शिविर के द्वितीय सत्र में मांगा सिंह एवं नदीम मलिक ने छात्र-छात्राओं को देश सेवा के प्रति उत्पेरित करते हुए विभिन्न प्रकार की गाठों का प्रशिक्षण किया। इस दौरान ब्रजपाल सिंह, सुभाषचन्द्र, मसीचरन, पप्पन, आदि मौजूद रहे।