कैराना: शारीरिक व्यायामों का कराया अभ्यास


कैराना: शारीरिक व्यायामों का कराया अभ्यास



कैराना। वीएसपी कॉलेज में चल रहे रोवर्स रेंजर्स के शिविर के दूसरे दिन शारीरिक व्यायामों का अभ्यास कराया गया।
   बुधवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दूसरे दिन रोवर्स रेंजर्स के शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा. चमन लाल द्वारा ध्वारोहण करके किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव एवं लीडर ट्रेनर मांगा सिंह शर्मा, जिला काउंसलर नदीम मलिक व जिला सगंठन आयुक्त गीता वर्मा ने रोवर्स रेंजर्स को बेडेन पावेल द्वारा बताए गए शारीरिक व्यायामों का अभ्यास कराया। छात्र-छात्राओं में सामाजिक व सौहार्द की भावना विकसित करने के लिए विभिन्न टोलियों का गठन किया गया, जिसे टोली नायक संचालित करेगें। प्राचार्य ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि रोवर्स रेंजर्स भविष्य में राष्ट्रहित में योगदान करें। रेंजर्स प्रभारी डा. नीतू त्यागी ने शिविर में विद्यार्थियों को स्वयंसेवक बनकर समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।



रोवर्स प्रभारी डा. मुकेश कुमार ने विपरित परिस्थितियों में मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए उत्प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न प्रकार की गाठों, चोट लगने पर हाथ में पट्टी बांधना आदि विषयों का प्रशिक्षण शिविर में दिया गया। शिविर में सभी रोवर्स-रेंजर्स का विशेष योगदान रहा।