कैराना: सुबह छह बजे उपजिलाधिकारी मणि अरोड़ा ने नगर के भ्रमण किया
-गंदगी मिलने पर ईओ से मांगा स्पष्टीकरण
शामली। एसडीएम मणि अरोड़ा ने नगर का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गंदगी मिलने पर ईओ से स्पष्टीकरण मांगा है।
शुक्रवार सुबह छह बजे उपजिलाधिकारी मणि अरोड़ा नगर के भ्रमण पर मुख्य चौक बाजार में पहुंची। उन्होंने मेढ़की दरवाजा, बिसातियान, इमाम गेट, पानीपत-खटीमा राजमार्ग, घोसा चुंगी में घूमकर नगरपालिका की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम के भ्रमण की सूचना पर पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सफाई कर्मचारी सफाई करते हुए नजर आए। करीब दो घंटे के भ्रमण के दौरान एसडीएम को पानीपत-खटीमा राजमार्ग व घोसाचुंगी पर नाले गंदगी के अटे हुए पाए गए। कुछ मोहल्लों में गंदगी भी पड़ी हुई मिली। इस पर एसडीएम ने तत्काल नगरपालिका के ईओ हेमराज सिंह पुंडीर का फोन मिलाया, लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ पाया गया। एसडीएम मणि अरोड़ा ने कहा कि लापरवाही पर ईओ को नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया गया है।