कैराना: स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाकर करीब 250 गर्भवती महिलाओं की जांच
कैराना। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाकर करीब 250 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सरकारी अस्पतालों में कैंप लगाए जाते हैं, लेकिन इस बार रविवार होने के चलते सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूरा में कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह से ही गर्भवती महिलाओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। कैंप के दौरान महिला चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं के वजन आदि करीब 250 की जांच की गई। तत्पश्चात उन्हें कार्ड वितरित किए गए।