कैराना: वाह री सियासत तू किस मोड़ पर ले आई
वोट की चाहत ने चैयरमेन साहब से पूजा अर्चना करवाई
कैराना। सियासत में नेता अपनी मर्यादा, अपना वजूद सब कुछ भुला देता है, इसीलिए तो कहते है कि 'डर्टी पॉलिटिक्स' मगर ये सच नही है, पोलिटिक्सस डर्टी नही बल्कि नेताओ का जहन और कारनामे राजनीति को गन्दी बना देते है, कैराना नगरपालिकाध्यक्ष अनवर हसन ने भी वोट की चाहत में कुछ चौकाने वाला अजीब कारनामा कर दिया।
कैराना के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता में चैयरमेन अनवर हसन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने टॉप टेन बच्चों को सम्मानित भी किया, इसी प्रोग्राम में चैयरमेन साहब वोट की चाहत में पूजा अर्चना करने से भी पीछे नही हटे। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वो पूजा अर्चना करते नज़र आये। इस वीडियो के बारे में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नही दिया, और पुरानी वीडियो को काट छांट कर वायरल करने की बात कही।