कैराना: वीएसपी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
कैराना। वीएसपी कॉलेज में पिछले दिनों आयोजित हुए विशेष शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
सोमवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला की प्राचार्य प्रमोद कुमारी व महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. चमन लाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य चमन लाल ने कहा कि युवाओं को अपने जोश के साथ समझदारी के साथ जीवन को संचालित करना चाहिए। प्रमोद कुमारी ने कहा कि जिनके जीवन में अनुशासन होता है, सफलता उनके आगे रहती है। अनुशासन से आत्मविश्वास का विकास होता है। रेजर्स प्रभारी डाॅ. नीतू त्यागी ने पूरे कार्यक्रम का शानदार संचालन करते हुए कहा कि आज हमारे समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना खत्म हो रही है। जिसे बचाकर रखना हमारी जिम्मेदारी है। डाॅ. राकेश कुमार ने कहा ने कि पुरस्कार के योग्य सभी होते है लेकिन जो लोग थोडा अलग होते है वे ही विजयी होते है। डाॅ. हरेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य एवं कार्यक्रम की जीवन शैली के बारे में बताया। डाॅ. योगेन्द्र पाल सिंह ने रोवर्स-रेंजर्स की सेवा भावना की सामाजिक उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला।
छात्रा खुशी ने विशेष शिविर के बारे में अपना अनुभव शेयर किया। रोवर्स प्रभारी डाॅ. मुकेश कुमार ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार प्रकट किया। नाजिया, शीरीन, गजाला, समीना ने समाज में स्त्रियों की समस्याओं से संबंधित मार्मिक एंकाकी बेटी बचाओ बेटी पढाओं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान मणि कर्णिका टोली ने प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई टोली और कल्पना चावला ने द्वितीय तथा भगत सिंह एवं झांसी की रानी टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।