कोर्ट ने दिए इंस्पेक्टर के गिरफ्तारी के आदेश


कोर्ट ने दिए इंस्पेक्टर के गिरफ्तारी के आदेश


मुजफ्फरनगर। एडीजे नवम राधेश्याम यादव ने प्रयागराज के थाना करनैलगंज में तैनात इंस्पेक्टर अरुण त्यागी के गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं। गृह सचिव के नाम जारी आदेश में कहा गया है कि इंस्पेक्टर अरुण त्यागी को निलंबित कर गिरफ्तारी करके 2 मार्च को उनकी कोर्ट में पेश किया जाए।


एडीजीसी नरेश शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार वर्ष 2012 में शामली के थानाभवन में तैनात थे। इस समय के एक मुकदमे में उनकी गवाही होनी है, मगर वो कोर्ट में पेश नहीं हो रहे है। वर्तमान में वो प्रयागराज के करनैलगंज थाने में प्रभारी निरीक्षक है। कोर्ट ने इंस्पेक्टर के एनबीडब्ल्यू भी जारी किए। एसएसपी प्रयागराज को भी पत्र लिखा। उन्हें नोटिस भी जारी किया, मगर वो कोर्ट में पेश नहीं हुए। अब अदालत ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं।