मुज़फ्फरनगर: भाकियू ने कलेक्ट्रेट में डीएम की गाड़ी की जगह ट्रैक्टर खड़ा किया, दफ्तर से गायब हुए अफसर
मुजफ्फरनगर। किसानों की मांगों को लेकर भाकियू ने कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन के तहत दिए गए धरने में भाकियू ने घोषणा की कि एक तरफ डीएम ऑफिस पर तंबू गडे़गा और दूसरी तरह आवारा पशुओं को थानों में बांधने का काम किया जाएगा। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि तोप का प्रशासन को जो करना था कर लिया, अब 14 दिन से पहले का सारा भुगतान देने का इंतजाम करें। या तो समस्या का समाधान करो या हमें जेल भेजो। हम हर तरह से तैयार होकर आए हैं। इस दौरान भाकियू ने कलेक्ट्रेट में डीएम की गाड़ी की जगह ट्रैक्टर खड़ा कर दिया।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान परेशान हो चुका है। अफसर मन मानी कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। कौन अफसर कितना कमीशन खा रहा है, इनकी सूची जारी करने का काम भाकियू करेगी। जो गाय, भैंस दूध नहीं दे रही उन्हें भी थानों में ही बांधेंगे। मंडल महासचिव राजू अहलावत ने कहा कि हम किसान को अफसरों के शोषण के लिए नहीं छोड़ सकते। योगी ने गोरखपुर की मिल का विस्तारीकरण करा लिया और मोरना चीनी मिल आज भी कोल्हू बनी है, इसकी कोई चिंता नहीं है। जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि भाकियू के इस धरने पर लोगों की निगाहें हैं। यह लड़ाई पूरे देश में फैलेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैनपाल चौहान ने कहा कि पूरे देश का किसान चौधरी नरेश टिकैत के साथ खड़ा है। पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी, सौदान सिंह, संजय चौधरी, मांगेराम त्यागी, सतीश भारद्वाज, विकास शर्मा, कुशपाल, दिगंबर सिंह, ओमपाल मलिक, नवीन राठी, आसकरण, राजीव बालियान, सतेंद्र ठाकुर, नवीन राठी, विकास मलिक, अक्षय देशवाल आदि ने विचार रखे। संचालन धर्मेंद्र मलिक ने किया।
अफसरों को टिकैत ने नहीं दिया ज्ञापन
धरना स्थल पर ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे एसपी सिटी सतपाल अंतिल और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार को भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने ज्ञापन नहीं दिया। संचालक धर्मेंद्र मलिक ने साफ कहा कि हमारे जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान, राजू अहलावत और नवीन राठी ज्ञापन देंगे। अधिकारी ज्ञापन पढ़ लें यदि इन सभी 20 समस्याओं का समाधान कर सके तो उनके बीच वापस आए। अधिकारी ज्ञापन लेकर चलते बने और धरना चलता रहा।