सपा विधायक नाहिद हसन की जेल से रिहाई
-विधायक नाहिद हसन को हाईकोर्ट से मिली जमानत
-विधायक के समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
कैराना। षड्यंत्र का शिकार हुए सपा विधायक नाहिद हसन को उच्च न्यायालय ने जमानत मंजूर करते हुए रिहा करने के आदेश दिए विधायक नाहिद हसन को मुजफ्फरनगर जेल से गुरुवार को रिहा कर दिया है। रिहा किये जाने पर सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। कागजी औपचारिकता पूरी होने के बाद गुरुवार की शाम को विधायक नाहिद हसन को जेल से बाहर आगए। 1 वर्ष पूर्व जमीन की धोखाधड़ी के मामले में कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी थी। करीब 20 दिन से सपा विधायक नाहिद हसन मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा विधायक नाहिद हसन को राहत देते हुए जमानत मंजूर कर ली है। जिसके बाद मुज़फ्फरनगर जेल से सपा विधायक नाहिद हसन को रिहा कर दिया है। हाईकोर्ट ने विधायक चौधरी नाहिद हसन को एक माह के अंदर निचली अदालत में पेश होने के आदेश दिए थे। वहीं गत 17 जनवरी को सपा विधायक नाहिद हसन कैराना स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश हुए। जहां पर न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सपा विधायक नाहिद हसन को अग्रिम जमानत दे दी थी। लेकिन रेगुलर जमानत के लिए 24 जनवरी नियत की थी। 24 जनवरी को सपा विधायक नाहिद हसन अपने वकीलों के साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश हुए जहां पर न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत खारिज कर दी थी। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सपा विधायक नाहिद हसन को जेल भेजने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने सपा विधायक नाहिद हसन को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुजफ्फरनगर कारगार भेजा दिया था। करीब 20 दिन से सपा विधायक नाहिद हसन मुजफ्फरनगर जेल में बंद थे। बुधवार को सपा विधायक नाहिद हसन के अधिवक्ता नसीम अहमद ने जानकारी देकर बताया था कि विधायक नाहिद हसन को इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जमानत मंजूर कर ली है। जमानत आदेश आने के बाद एक या 2 दिन में सपा विधायक नाहिद हसन जेल से बाहर आ सकते हैं। वहीं गुरुवार की शाम को मुज़फ्फरनगर जेल से सपा विधायक नाहिद हसन को रिहा कर दिया है। मुज़फ्फरनगर जेल से रिहा होने की सूचना
मिलने पर विधायक के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई विधायक के समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाएं